बुधवार, 30 दिसंबर 2009

कैसे लाये नए पाठक एवं लेखक (ब्लॉगर) हिंदी ब्लोगिंग जगत में ...

मुझे हिंदी में ब्लोगिंग करते हुए कम से कम एक साल तो हो ही गया होगा  | इस एक साल में मैंने बहुत कुछ सीखा है | आप लोगों का भरपूर प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन मिला | हिंदी ब्लोगिंग की दुनिया के बारे में मेरा जो भी अनुभव है ,जैसे कैसे नए पाठक एवं नए लेखक जोड़े जाये ? मैं यहाँ नववर्ष की पूर्व संध्या पर कहना चाह रहा हूँ | हिंदी ब्लोगिंग के बारे में कुछ तथ्य मेरे अनुभव किये हुए है , जो मैं  यहाँ लिख रहा हूँ | Ø  यहाँ ज्यादातर पाठक , लेखक (ब्लॉगर) होते है | मतलब हम लोग ही एक दूसरे को पढते है , टिप्पणी कर लेते है | Ø  ज्यादातर लोग यह समझते है कि हिंदी ब्लोग  सिर्फ बड़े लेखक, कवि,...

रविवार, 27 दिसंबर 2009

आज हिंदी ब्लॉग जगत पर एक बेहद स्वस्थ्य एवं सार्थक बहस पढने को मिली ...

आज जब मैं हिंदी चिट्ठों की दुनिया में विचरण कर रहा था | तब अचानक संगीता पुरी जी के चिट्ठे पर पहुंचा | वहाँ मुझे एक बढ़िया पोस्ट तो पढने को मिली ही , साथ लवली कुमारी जी और संगीता जी के बीच धर्म और विज्ञान पर एक स्वथ्य एवं सार्थक बहस पढने को मिली | ऎसी बहस ब्लॉग में मौजूद टिप्पणी कि सुविधा को और भी सार्थक बना देता है | वास्तव मर टिप्पणियों के जरिये ऐसी ही सार्थक बहस की जरूरत है | अगर आप ये बहस पढने से चूक गए है , तो लीजिए यहाँ प्रस्तुत है :    लवली कुमारी / Lovely kumari ने कहा: संगीता जी आप कुछ बातों से सहमत होते हुए ..कुछ से असहमत होने की सुविधा चाहूंगी . धर्म का अर्थ बहुत...

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

एक टेक ब्लॉगर को हिंदी में लिखने के लिए प्रेरित किया.....

    कल एक काम और मैंने बढ़िया किया | मेरा एक दोस्त जोकि इंग्लिश  में ब्लोगिंग करता था| जब उसे हिंदी ब्लॉग दुनिया से भेंट करवाई, तो उसके मुंह से निकल ही पड़ा, "वाह ...यहाँ का तो नज़ारा ही कुछ और है | खैर इसको ब्लोगिंग में ज्यादा दिन नहीं हुए है | पर मैंने  इन्हें हिंदी ब्लोगिंग के बारे में बताया और राजी कर ही लिया | अब ये अपने ब्लॉग कि एक हिंदी कॉपी (संस्करण) भी लिखते  है| ये उत्तराखंड के रहने वाले है, इसलिए कुछ उच्चारण कि दिक्कत हो रही है, पर मैंने मदद करने का वायदा किया...
 

जरा मेरी भी सुनिए Copyright © 2011 -- Template created by O Pregador -- Powered by Blogger