बुधवार, 7 जुलाई 2010

गांव से वापस आया हूँ, सोचा कुछ तस्वीरें शेयर की जायें

. पिछले कुछ दिनों से मैं "ब्लोग दुनिया" से नदारद था तो पहले मेरे एक्जाम चल रहे थे और फिर मैं "घर" चला गया है| अब फिर से वापस आ गया हूँ | कुछ फोटोग्राफ्स लाया हूँ, सोचा क्यूँ ना शेयर किये जायें | १. ये है मेरा गांव (संपर्क सड़क) (My Village) 2.ये है गांव के दक्षिण क्षेत्र में एक विशाल हरित क्षेत्र(जिसका जिक्र मैं पिछली एक पोस्ट में कर चुका हूँ) 3.इसी क्षेत्र की एक और फोटो ४. मेरा घर (My House) 5..मंदिर (Temple) ६..श्री श्री 1008 पूज्य बाबाजी की समाधि  7. ट्रांसफार्मर, जिससे पूरा गांव को जगमगाता है     8. जामुन...
 

जरा मेरी भी सुनिए Copyright © 2011 -- Template created by O Pregador -- Powered by Blogger