
स्वामी विवेकानंद ने जो शिकागो पार्लियामेंट आफ रिलीजन में भाषण दिया था, उसे दुनिया अभी भी भुला नहीं पायी | मन्त्रमुग्ध करने वाला उनका, यह भाषण आज भी अमेरिका ही क्या, विश्व के अन्य देशों और समुदायों के मानस में भारत तथा हिंदू धर्म के बारे में एक नयी छवि बनायीं |भाषण ने ऐसी ज्योति प्रज्ज्वलित की, जिसने पाश्चात्य मानस के अंतर्मन को प्रकाश से आलोकित कर दिया और ऊष्मा से भर दिया।
आईये हम, आप भी उस गौरवमयी भाषण को सुनते है | ये भाषण उनकी ही आवाज में है |
और
...