शनिवार, 1 जनवरी 2011

इस नूतन वर्ष की मेरी भी शुभकामनाएं स्वीकार कीजिये

सबसे पहले तो मेरी हार्दिक सुभकामनाएं आपको ...इस नयी सुबह के साथ आपको सफलता के नए आयाम मिलें, इस साल आपकी कीर्ति, यश दुगना हो जाये | कल से ही एसएमएस, ई-मेल्स की बारिश तो हो रही होगी मोबाइल के नेटवर्क भी जाम हो लिए | वैसे तो दिन वैसे ही हैं, वैसा ही कोहरा , वैसी ही सर्दी ..वही सब कुछ ..नया कुछ है तो नए संकल्प, नए वायदे, जो पीछे छूट गया उसे अब पूरा करने का संकल्प ..बस इन्हीं मायनों में तो नया वर्ष है | नहीं तो बस "कैलेंडर" बदलने भर जैसा है | आपने क्या सोचा ? इस बार .. हम क्या बताएं .... बहुत कुछ नया सीखा 2010 में 2011 में उससे भी ज्यादा सीखने का संकल्प है घरवालों की शिकायत रहती है ..पढाई...
 

जरा मेरी भी सुनिए Copyright © 2011 -- Template created by O Pregador -- Powered by Blogger