बुधवार, 30 दिसंबर 2009

कैसे लाये नए पाठक एवं लेखक (ब्लॉगर) हिंदी ब्लोगिंग जगत में ...

मुझे हिंदी में ब्लोगिंग करते हुए कम से कम एक साल तो हो ही गया होगा  | इस एक साल में मैंने बहुत कुछ सीखा है | आप लोगों का भरपूर प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन मिला | हिंदी ब्लोगिंग की दुनिया के बारे में मेरा जो भी अनुभव है ,जैसे कैसे नए पाठक एवं नए लेखक जोड़े जाये ? मैं यहाँ नववर्ष की पूर्व संध्या पर कहना चाह रहा हूँ |

हिंदी ब्लोगिंग के बारे में कुछ तथ्य मेरे अनुभव किये हुए है , जो मैं  यहाँ लिख रहा हूँ |

Ø  यहाँ ज्यादातर पाठक , लेखक (ब्लॉगर) होते है | मतलब हम लोग ही एक दूसरे को पढते है , टिप्पणी कर लेते है |

Ø  ज्यादातर लोग यह समझते है कि हिंदी ब्लोग  सिर्फ बड़े लेखक, कवि, या समाजशास्त्री लिखते है |

Ø  यहाँ ब्लॉग से कमाई करने के तरीके ना के बराबर है |

Ø  ज्यादातर युवा लेखक (ब्लॉगर), हिंदी में लिखने में अपनी बेज्जती( फ्रेंड्स के बीच) समझते है | 

अब कैसे ये सारे तथ्यों(या समस्यायों) को हल करके हम अपनी हिंदी ब्लोगिंग क्षेत्र को इंटरनेट पर बहुचर्चित कर सकते है ,इसके बारे मैं कुछ अपने विचार साझा करना चाहता हूँ | जैसे कि

Ø  ऑरकुट  हमारे देश में काफी लोकप्रिय है , लगभग हर युवा जो इंटरनेट का उपयोग करता है , उसका अकाउंट ऑरकुट पर जरूर होगा | इसलिए ये प्रचार करने का बहुत बढ़िया तरीका हो सकता है | और  लगभग हम सभी (ब्लॉगर) भी ऑरकुट का यूज करते है | कई लोग इसके जरिये भी अपने ब्लॉग को नये दोस्तों तक पहुंचाते है | कुछ अप्लिकेशन है जैसे ट्विटकुट (Twitkut) जो कि आपके ट्विटर पर किये गए ट्विट (जोकि आपके ब्लॉग के बारे में भी हो सकता है ) को ऑरकुट पर अपडेट कर देता है | एक बात और अपने ब्लॉग के साथ हम अगर ब्लोग्वानी और चिटठाजगत के बारे में भी लोगो को बताये तो हिंदी ब्लोगिंग को और भी पाठक ,ब्लॉगर मिलेगे |

Ø   हिंदी दैनिक भी इसमे बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है. और कुछ निभा भी रहे है | उनको अपने लेखो में ब्लोग्वानी और चिट्ठाजगत के बारे में लिखना चाहिए | नया ब्लॉग कैसे बनाते तथा कैसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए इसके बारे में अपने लेखों में लिखना चाहिए |

Ø  कई बड़ी हस्तियाँ(अभिताभ बच्चन, आमिर खान ) जो कि इंग्लिश में लिखते है , को भी कम से कम एक प्रति हिंदी में छपवानी या खुद लिखनी चाहिए |

Ø  स्कूल , कॉलेज या फिर कम्पूटर संस्थान को भी अपने छात्रों को हिंदी में लिखने (ब्लॉग) के बारे में बताना चाहिए |

Ø  ट्विटर पर अपना फ्रेंड्स सर्कल बढ़ाकर , हिंदी ब्लॉग का प्रचार कर सकते है |

ये कुछ उपाय मेरे तरफ से है | इनमे बहुत से और तरीके भी हो सकते है | आपके टिप्पणी का इंतज़ार रहेगा , टिप्पणी में कोई आप अपना तरीका बताएं | जिससे हिंदी ब्लॉग जगत नए साल में नयी बुलंदियां छुए |

 ====
नववर्ष मंगलमय हो |

6 टिप्पणियाँ:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

आप के सुझाव बहुत कीमती हैं।
नववर्ष की शुभकामनाएँ।

aarya ने कहा…

सादर वन्दे
सार्थक सोच
रत्नेश त्रिपाठी

Himanshu Pandey ने कहा…

उपयोगी सुझाव !
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत उत्तम सुझाव!!


मुझसे किसी ने पूछा
तुम सबको टिप्पणियाँ देते रहते हो,
तुम्हें क्या मिलता है..
मैंने हंस कर कहा:
देना लेना तो व्यापार है..
जो देकर कुछ न मांगे
वो ही तो प्यार हैं.


नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

Unknown ने कहा…

बहुत ही अच्छे सुझाव हैं!

प्रवीण ने कहा…

.
.
.
उपयोगी सुझाव,
नववर्ष की शुभकामनाएँ।

 

जरा मेरी भी सुनिए Copyright © 2011 -- Template created by O Pregador -- Powered by Blogger