बुधवार, 7 जुलाई 2010

गांव से वापस आया हूँ, सोचा कुछ तस्वीरें शेयर की जायें

.

पिछले कुछ दिनों से मैं "ब्लोग दुनिया" से नदारद था तो पहले मेरे एक्जाम चल रहे थे और फिर मैं "घर" चला गया है| अब फिर से वापस आ गया हूँ | कुछ फोटोग्राफ्स लाया हूँ, सोचा क्यूँ ना शेयर किये जायें |

१. ये है मेरा गांव (संपर्क सड़क) (My Village)


2.ये है गांव के दक्षिण क्षेत्र में एक विशाल हरित क्षेत्र
(जिसका जिक्र मैं पिछली एक पोस्ट में कर चुका हूँ)

3.इसी क्षेत्र की एक और फोटो



४. मेरा घर (My House)

5..मंदिर (Temple)


६..श्री श्री 1008 पूज्य बाबाजी की समाधि


 7. ट्रांसफार्मर, जिससे पूरा गांव को जगमगाता है


    8. जामुन का मौसम चल रहा है


९. खूब जमकर खाए जामुन


१० साथ ही मूंगफली भी

११. साथ ही "आम" भी



१२. ट्यूब-वेल


१३ बस

"बस" तो बस ...अभी इतने ही फोटो काफी बचे है अगली किसी पोस्ट में
फोटो की क्वालिटी 1.3 MP की है और सभी मोबाइल से लिए गए है |

6 टिप्पणियाँ:

Rahul Rathore ने कहा…

माफ़ी चाहता हूँ सारे फोटो नहीं दिख रहे हैं
मैं दुबारा से पोस्ट लिखूंगा |

अन्तर सोहिल ने कहा…

गूगल रीडर में सारे फोटो दिख रहे हैं जी
लेकिन ब्लाग खोलने पर केवल एक ही फोटो दिख रहा है।
आप दोबारा पब्लिश कर ही दीजिये।
तस्वीरों के लिये धन्यवाद, सुन्दर गांव है आपका

प्रणाम स्वीकार करें

Rahul Rathore ने कहा…

मैंने ये तस्वीरें यहाँ पोस्ट की है |
http://techtouchindia.blogspot.com/2010/07/blog-post_10.html

1st choice ने कहा…

great works!!!!

बेनामी ने कहा…

राहुल जी
रोचकता भरा काम

राहुल प्रताप जी
आप अपना ईमेल पता हमे mukeshy42@gmail.com पर मेल कर दे , आवश्यक काम है । इटिप्स ब्लाँग टीम

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

balle...balle....chalte raho....ham sabke saath hain.....

 

जरा मेरी भी सुनिए Copyright © 2011 -- Template created by O Pregador -- Powered by Blogger